Bhiwani Dadam Accident Rescue Work Continues For Two Days| भिवानी डाडम हादसा, अबतक 5 लोगों की मौत

  • 2 years ago
#Bhiwani #Haryana #Dhadam
Bhiwani जिले के Dhadam में Mountain से Rock Fall से हुए हादसे को 48 Hour से ज्यादा का समय बीत चुका है। अभी तक 5 Dead Body मिल चुकी हैं और 2 लोगों को जिंदा निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य आज तीसरे दिन भी जारी रहने की संभावना है। मलबे को पूरी तरह से हटाए बगैर ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि मलबे के नीचे कोई अन्य आदमी दबा हुआ है या नहीं।