CM Nitish से ज्यादा अमीर हैं खुद के बेटे और कई Ministers, जानिए कितनी है दौलत ? | वनइंडिया हिंदी

  • 2 years ago
Many ministers in Bihar government are ahead of CM Nitish Kumar in terms of assets. Not only this, the Chief Minister's own son Nishant is also richer than his father in this matter. on making announcements.The state government has made it mandatory for all the ministers to make the details of their assets public on the first date of every year. It has been revealed that many ministers of the government are richer than their chief minister. Even the CM's son Nishant is richer than his father.

बिहार सरकार में कई मंत्री संपत्ति के मामले में सीएम नीतीश कुमार से भी आगे हैं.इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के खुद के बेटे भी निशांत भी इस मामले में अपने पिता से ज्यादा अमीर हैं.ये खुलासा सीएम और मंत्रियों की ओर से अपनी-अपनी संपत्तियों की घोषणाएं करने पर हुआ है.राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों के लिए हर साल की पहली तारीख को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करना अनिवार्य किया हुआ है.इसी कड़ी में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमाम मंत्रियों ने अपनी चल और अचल संपत्तियों की घोषणा कर दी है.इसी बात से खुलासा हुआ है कि सरकार के कई मंत्री अपने मुख्यमंत्री से भी ज्यादा धनवान हैं.यहां तक की सीएम के बेटे निशांत भी अपने पिता से ज्यादा अमीर हैं.

#bihar #nitishgovernment #nitishcabinetpropertydetail

bihar ministers property, nitish kumar, nitish government, nitish cabinet property detail, bihar, मंत्रियों की संपत्ति, नीतीश कुमार, बिहार, बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Recommended