Skip to playerSkip to main content
  • 4 years ago
रियलिटी टीवी शोज (Reality shows)  इंसान की पहली पसंद है. भारत में अधिकांश लोग रियलिटी शोज को खूब पसंद करते हैं. फिल्मी कलाकार टीवी शोज में ना सिर्फ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जाते हैं, बल्कि रियलिटी शो (Tv Reality Shows) का हिस्सा भी बन चुके हैं. शायद यही वजह है कि शोज काफी हिट भी होते हैं. रियलिटी शोज यंग टैलेंट्स को पहचान दिलाने में एक एहम भूमिका निभाता है. इन्ही रियलिटी शोज से कुछ बॉलीवुड के एक्टर्स (bollywood actors earning crores) हैं जो करोड़ों कमा लेते है. बीते कई सालों से बॉलीवुड के जाने- माने कलाकार जैसे की सलमान से लेकर शिल्पा तक रियलिटी शोज को होस्ट कर रहे हैं या फिर जज के तौर पर शो को लीड कर रहे हैं. तो चलिए आज हम जानते है कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स रियलिटी शोज से कितनी फीस चार्ज करते हैं. 
#TvRealityShow #SalmanKhan #MalaikaArora #ShilpaShetty #Bollywood 

Category

People
Be the first to comment
Add your comment

Recommended