Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/30/2021
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. कभी उनका नाम उनकी साथी कलाकार के साथ जुड़ा तो कभी उनका दिल टूटा. लेकिन इसमें सबसे चर्चा रेखा के साथ उनके रिश्ते की हुई. दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा. खबरें यहां तक आने लगी कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. हालांकि, रेखा ने इससे बाद में इंकार कर दिया था. लेकिन सूत्रों का कहना था कि विनोद एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के साथ शादी करने के बाद उन्हें अपने घर ले गए थे. हालांकि, उनकी मां को ये पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने रेखा को चप्पलों से मारने की कोशिश की थी. रेखा उनका ये व्यवहार सहन नहीं कर सकी. जिसके चलते उनका रिश्ता टूट गया. रेखा के साथ विनोद के रिश्ते पर अब उनकी पत्नी किरण मेहरा (Kiran Mehra) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं.
#VinodMehra #VinodMehraWife #VinodMehraNetWorth #VinodMehraAge #VinodMehraFamily #VinodMehraSon #VinodMehraAffair #VinodMehraandRekha

Category

People

Recommended