Bharti Singh का Baby Bump Flaunt करते Video Viral, कहा मां बनने में बड़ा मजा आ रहा है | Boldsky

  • 2 years ago
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. कुछ ही दिनों पहले भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी थी. इसके साथ ही भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते हुए का उनका रिएक्शन था. अब भारती ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. भारती सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह मेकअप के साथ एक के बाद एक कई ड्रेसेस को बदलती नजर आ रही हैं. साथ ही वह अपने फॉलोअर्स को बता रही हैं कि आखिर वह मां बनकर कितनी खुश हैं. वीडियो शेयर करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा, "मां बनने वाली हूं, बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में." भारती के इस वीडियो को फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Comedian Bharti Singh is going to become a mother soon. A few days ago, Bharti Singh gave the news of her pregnancy to the fans by sharing a photo on social media. Along with this, Bharti Singh had shared a video, in which she had a reaction after coming to know about the pregnancy. Now Bharti has shared a video of herself, in which she is seen flaunting the baby bump. Bharti Singh, she is seen changing several dresses one after the other with makeup. At the same time, she is telling her followers how happy she is to be a mother. Sharing the video, Bharti Singh wrote in the caption, "I am about to become a mother, I am having a lot of fun being a mother." This video of Bharti is being liked a lot by the fans and the celebs of the TV industry.

#BhartiSinghBabyBump