IPL 2022 : मेगा ऑक्‍शन में सबसे महंगा अनकैप्‍ड खिलाड़ी होगा ये सिक्‍सर किंग!

  • 3 years ago
आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्‍शन का मंच सजने जा रहा है. माना जा रहा है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में मेगा ऑक्‍शन होगा. आईपीएल की आठ टीमों ने जो खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, उनकी सैलरी तो तय हो गई है, लेकिन जो खिलाड़ी रिलीज हो गए हैं, वे फिर से ऑक्‍शन के मैदान में जाएंगे और उनकी बोली लगेगी. बीसीसीआई ने तय किया था कि आठ टीमें अपने अधिकतम चार ही खिलाड़ी रिटेन कर पाएंगी, इसलिए कई टीमों को अपने अच्‍छे खिलाड़ी भी रिलीज करने पड़े हैं. इस बीच अब ये संभावनाएं जताई जाने लगी हैं कि कौन सा खिलाड़ी कितनी मोटी करम में बिकेगा. खास तौर से उन खिलाड़ियों की बात ज्‍यादा हो रही है जो अनकैप्‍ड हैं, यानी उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है.