Nagaland Violence Update: भारत (India) के पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड (Nagaland) में एक बार फिर अशांति का माहौल बन गया है....दरअसल, नगालैंड में शनिवार की रात ग्रामीणों पर सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग (Nagaland Firing) की दुखद घटना सामने आई.....इसके बाद रविवार को एक अन्य नागरिक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.....इस फायरिंग की घटना में अब तक कुल 15 लोगों के मारे जाने की खबर है....नगालैंड के गृह सचिव ने इस बात की पुष्टि की है....फिलहाल, इस मामले में मर्डर केस दर्ज कर लिया गया है....इसके साथ ही नगालैंड सरकार (Nagaland Sarkar) ने पांच सदस्यों वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) भी गठित की है और केस को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दिया है.....मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोन टाउन में कर्फ्यू (Mon Town Curfew) लगा दिया गया है और सोमवार तक के लिए इंटरनेट (Internet) बंद कर दिया गया है.....साथ ही आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है....
Category
🗞
News