समुद्र में बढ़ेगी Indian Navy की ताकत, बेड़े में शामिल हो रही है INS Vela सबमरीन, देखिए इसकी खासियत

  • 2 years ago
देश की सुरक्षा को देखते हुए भारत लगातार विध्वंसक युद्धपोत और पनडुब्बी (Submarine) निर्माण के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) को आईएनएस विशाखापत्तन (INS Visakhapatnam) सौंपा ता और अब नेवी को कलवरी क्लास की चौथी सबमरीन आईएनएस वेला (INS Vela) मिलने वाली है, जो 25 नवंबर को भारतीय नौसेना में शामिल हो रही है.. जानिए क्यों खास है वेला (INS Vela) सबमरीन?

Recommended