Monalisa के पिया Vikrant Singh Rajput हुए 'बैरी' | NN Bollywood

  • 3 years ago
फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की गिनती अब इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती है. मोनालिसा को बिग बॉस के घर से खास पहचान मिली थी. जिसके बाद मोनालिसा (Monalisa) ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया और घर-घर में मशहूर हो गईं. मोनालिसा ने शो में ही विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) के साथ शादी रचाई थी. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. लेकिन अब मोनालिसा (Monalisa) ने सोशल मीडिया पर पति विक्रांत को बैरी पिया कह दिया है.
 #Monalisa #NNBollywood

Recommended