जानें सर्दियों में क्यों झड़ते हैं बाल, इस तरह करें बालों की देखभाल | Boldsky

  • 2 years ago
सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राई होना आम बात है। सर्दियों में लोग झड़ते बालों से बहुत परेशान रहते है। ठंड के मौसम में रोजाना काफी तेजी से बाल गिरते है। सर्दियों में बाल क्यों झड़ते हैं दरअसल सर्दियों में मौसम काफी ठंडा हो जाता है तापमान के इस गिरावट और हयुमिडिटि की वजह से बालों का नेचुरल मॉइश्चराइजर कम हो जाता है जिससे बाल टूटने शुरु हो जाते हैं। चलिए जानते हैं सर्दियों में क्यों झड़ते हैं बाल।

#Hairfall #Hairfallinwinters #Winterhaircare

Recommended