लदान नहीं, किसानों ने लगा दिया 2 घंटे जाम

  • 3 years ago
कुंवारती कृषि उपज मंडी के हालात बेकाबू होने के बाद में मंडी की सभी सडक़ों पर बुधवार को जाम के हालात रहे। वहीं एक सडक़ पर हो रही निकासी को लेकर को किसानों ने दौलाड़ा के निकट जाम लगा दिया। सदर थाना पुलिस के खुलवाने के बाद में यातायात सुचारू हुआ।