Mumbai Central Pod Hotel: मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहला पॉड होटल (Pod Hotel) खुल गया है। इसमें भारतीय रेलवे के यात्री और यहां तक कि आम लोग भी अपेक्षाकृत सस्ती दरों पर आधुनिक विश्राम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं...IRCTC, भारतीय रेलवे के सहयोग से पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी बनी है.....भारतीय रेलवे के पहले पॉड होटल का उद्घाटन बुधवार यानी 17 नवंबर को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन से डिजिटल तरीके से किया..... मंत्री ने वीडियो लिंक के माध्यम से विभिन्न यात्री सुविधाओं का भी उद्घाटन किया..... तो आइए जानते है इस रिर्पोट में क्या है पॉड होटल और एक दिन रुकने का कितना है चार्ज.....
Comments