T20 WC 2021: Starc bowled worst spell of his career in the night of the final | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
Australia defeated New Zealand by 8 wickets in the final to win the T20 World Cup trophy. Winning Australia in winning this World Cup has been the hand of the batsmen as much as it has been the bowlers, who from time to time did the work of destroying the batting of the opposing team. But in the match played on Sunday, Australia's bowling appeared to be the weakest side for the Kangaroos in this match and the biggest reason for this was the legendary bowler Mitchell Starc.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा कर टी20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया को इस विश्व कप को जीताने में जीतना हाथ बल्लेबाज़ों का रहा है उतना ही गेंदबाज़ों का भी रहा है जिन्होंने समय-समय पर विरोधी टीम की बल्लेबाज़ी ध्वस्त करने का काम किया। मगर रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी इस मुकाबले में कंगारुओं के लिए सबसे कमज़ोर पक्ष दिखाई दिया और इसका सबसे बड़ा कारण रहा दिग्गज गेंदबाज़ मिचल स्टार्क।

#T20WorldCup2021 #AustraliaTeam # MitchellStarc