NZ vs ENG WT20 Semifinal: Kane Williamson ने IPL को बताया कीवी टीम के लिए फायदेमंद | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
There is a ruckus over the Indian team's exit in the T20 World Cup. IPL is being blamed for the poor performance of the team. Many former cricketers have blamed the IPL, while on the other hand New Zealand team captain Kane Williamson has described playing IPL just before the World Cup as beneficial for the team. Williamson said that playing IPL in UAE helped to understand the circumstances.

टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Team India) के बाहर होने पर बवाल मचा हुआ है. टीम के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल (IPL) पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वर्ल्डकप से ठीक पहले IPL खेलने को टीम के लिए फायदेमंद बताया है. विलियमसन ने कहा कि यूएई में आईपीएल खेलने से परिस्थितियों को समझने में मदद मिली.

#T20WCSemiFinal #KaneWilliamson #TeamIndia