Bigg Boss 15: Shamita के साथ Rakesh ने Enjoys किया Dinner Date, एक दूसरे की बाहों में नज़र आए

  • 3 years ago
बिग बॉस 15(big boss 15)  की प्रतियोगी शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) को पिछले हफ्ते एक प्यारा सा सरप्राइज मिला जब उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापत (Rakesh Bapat) ने घर में प्रवेश किया, जिन्हे वह बेशब्री से याद कर रही थीं और कुछ समय पहले से ही बिग बॉस(big boss) से उन्हें घर में अंदर भेजने का अनुरोध कर रही थी. आख़िरकार बिग बॉस के घर के लवबर्ड्स को सरप्राइज मिला ही गया जब उन्हें डिनर डेट पर भेजा गया.