Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/30/2021
दोस्ती (Friendship) को पवित्र रिश्तों में से एक माना जाता है. दोस्ती वह रिश्ता है जो आप खुद तय करते हैं, जबकि बाकी रिश्ते आपको बने-बनाये मिलते हैं. दोस्त (Dost)  न हो तो ज़िन्दगी कुछ अधूरी- सी लगती है. दोस्तों के संग बुरा वक्त भी हंसी- खुशी निकल जाता है. इससे आप भी समझ सकते हैं कि यह रिश्ता कितना खास है. ऐसे में कुछ लोग दोस्त को दोस्त समझकर बहुत बार कुछ ऐसा बोल देते हैं कि उनकी बनी- बनाई खुशहाल ज़िन्दगी नर्क समान लगने लगती है. इसलिए ये बेहद जरुरी है कि भले ही दोस्त क्यों का हो आप कुछ भी ऐसा न बोलें जिससे आपका दोस्त नाराज़ हो जाए. हर रिश्ते की तरह इस रिश्ते में भी ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें अपने फ्रेंड (Friend) के सामने कहने से बचना चाहिए. हर किसी के कुछ ऐसे पक्के और सच्चे दोस्त होते हैं, जिनके साथ वे अपने सुख-दुख और हर किस्म की बातें शेयर (share) कर लेते हैं. लेकिन कभी-कभी सच्ची दोस्ती (true friendship)  में भी किसी बात को लेकर दरार आ जाती है. इसलिए जरुरी है कि आप इन बातों का अवस्य ध्यान रखें जो हम आपको बताने जा रहे हैं. 

Recommended

19:27