Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/22/2021
टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स को सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. 24 अक्टूबर को दोनों देशों की टीमें लंबे समय के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.  मुकाबले से पहले दोनों ओर के फैन्स अपनी-अपनी टीम की जीत के दावे कर रहे हैं. तो वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भारत-पाक मुकाबले को लेकर मीम्स की भी बौछार हो गयी है. भारतीय फैन्स मजेदार मीम्स बनाकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजा ले रहे है. इस साल के memes के साथ-साथ 2019 के भारत पाकिस्तान के memes भी वायरल हो रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के बाद भारतीय फैन्स काफी उत्साहित हैं और पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार टारगेट कर रहे हैं. आईसीसी विश्व टी20 टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, ऐसे में दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसक शांत नहीं  रह सकते. अब, एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी प्रशंसक, जिसने 2019 में अपने महाकाव्य 'मारो मुझे मारो' के साथ इंटरनेट को हिला के रख दिया था, उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.  
#indiavspak #indvspakmemes #pakistanimeida #memes #sakib #mominsakibmemes #mominsakib 

Category

🥇
Sports

Recommended

19:27