Karwa Chauth 2021: करवा चौथ 2021 में 5 साल बाद बना शुभ योग, सूर्यदेव की विशेष कृपा | Boldsky

  • 3 years ago
Karwa Chauth 2021 Vrat Date: Karwa Chauth is observed every year on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of Kartik month, for women to be unbroken Saubhagyavati. Karva Chauth fasting, married women observe a Nirjala fast for the long life of their husbands and to fulfill their wishes for a happy married life. According to the Panchang, the Karva Chauth fast of the year 2021 will be kept on Sunday, 24 October. This time Karva Chauth fast is falling on Sunday. In Hinduism, Sunday is dedicated to Lord Surya. Suryadev is very pleased by fasting on Sundays and special blessings are showered on the devotees. Since Karva Chauth fast will be kept on Sunday. By this the fast will get the blessings of Lord Surya. It is a religious belief that by the grace of the sun, the devotee gets a copy of longevity and he attains health. Karva Chauth fast is also kept for longevity. In such a situation, the importance of Karva Chauth fast on Sunday increases a lot. Not only this, this time Karva Chauth fast will be worshiped in Rohini Nakshatra. In such a situation, due to being Sunday and Rohini Nakshatra, fasting women will get immense blessings of Sun God.

Karwa Chauth 2021 Vrat Date: महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्यवती होने का व्रत करवा चौथ हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन सुखमय होने की कामना पूर्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. पंचांग के अनुसार साल 2021 का करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जायेगा. इस बार करवा चौथ व्रत रविवार को पड़ रहा है. हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. रविवार के दिन व्रत रखने से सूर्यदेव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा बरसते है. चूंकि रविवार के दिन करवा चौथ का व्रत रखा जायेगा. इससे व्रती को भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त होगी. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य की कृपा से भक्त को दीर्घायु की प्रति होती है और वह आरोग्यता को प्राप्त करता है. करवा चौथ व्रत भी दीर्घायु के लिए रखा जाता है. ऐसे में रविवार के दिन करवा चौथ व्रत का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. यही नहीं इस बार करवा चौथ व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में होगी. ऐसे में रविवार का दिन और रोहिणी नक्षत्र होने की वजह व्रती महिलाओं को सूर्यदेव का असीम आशीर्वाद प्राप्त होगा.

#KarwaChauth2021

Recommended