5 Years Old Ice Factory
  • 3 years ago
यह प्लांट 5 टन का है जिसमें 50 किलो की 100 सिल्लियां प्रतिदिन निकलती है, इस प्लांट के लिए जगह 30 फीट लंबाई 15 फीट चौड़ाई और 14 फीट ऊंचाई चाहिए ।

इस प्लांट के लिए बिजली की आवश्यकता 30 एचपी की होती है । यह प्लांट टिन शेड मैं लग जाता है। इसके लिए आरसीसी कंट्रक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है ।

यह फ्लोरोन 404 गैस पर चलता है ।जिसके लिए कोई गवर्नमेंट लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है । क्योंकि यह गैस हमारे घर के फ्रीज में एसी में एवं सिनेमाघरों में हॉस्पिटल में उपयोग किया जाता है ।

बर्फ की लागत ₹8.50 यूनिट की रेट से 50 से 60 पैसा प्रति किलो आती है अतः आप इसे जितना रुपए किलो बेचेंगे वह आपका प्रॉफिट होगा । 50 से 60 पैसा लागत में बिजली मजदूरी एवं पानी भी शामिल है ।

एक सफल व्यापारी बनने के लिए नीति में पारदर्शिता एवं वाणी में मिठास दोनों होना आवश्यक है।

धन्यवाद संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करने का समय सवेरे 8:00 बजे से रात के 8:00 बजे तक का है इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
9898698906/6351434067