Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/13/2021
अप्पे या अप्पम( appam) काफी पॉप्युलर (popular )साउथ इंडियन ( south indian) रेसिपी है. अगर बच्चो को भी नाश्ते या स्नैक्स में कुछ देना हो तो पेरेंट्स भी ज्यादा तर यही डिश बना कर खिला देते है. ज्यादातर ये डोसे( dosa ) के बचे हुए बैटर (batter)से बन जाते हैं लेकिन अगर आप इसे अलग से बनाना चाहते हैं तो इंस्टंट अप्पे (instant appe) रवा से बना सकते हैं. ये खाने में काफी टेस्टी लगते हैं और नाश्ते का बेहतरीन ऑप्शन है. अप्पे (appe)को आप नारियल की चटनी, सॉस, हरी चटनी और सांभर( sambhar) से खा सकते हैं. #lifestyle, #southindian, #southindiandishes, #nnfood&lifestyle, #populardish, #appam

Recommended

19:27