Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/11/2021
आईपीएल 2021 अब फाइनल की ओर बढ़ रहा है. इस बीच आईपीएल की दो टॉप की टीमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स और चेन्‍नई  सुपरकिंग्‍स के बीच पहला क्‍वालीफायर खेला गया. इसमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सीएसके से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम इस आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम अभी भी बाहर नहीं हुई है. टीम को अभी एक और मौका मिलेगा, जिस मैच को जीतकर टीम फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर सकती है. लेकिन सीएसके बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के मैच में दिल्‍ली ने मैच पर शिकंजा कस कर रखा, लेकिन आखिरी ओवर में कप्‍तान एमएस धोनी ने जिस तरह से धुआंधार पारी खेली, उसी पारी ने मैच सीएसके की झोली में डाल दिया. इस हार के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी और कोच सकते में हैं. खिलाड़ी से लेकर कोच तक इस हार के लिए धोनी को जिम्‍मेदारी बता रहे हैं और धोनी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

Category

🥇
Sports

Recommended

19:27