लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने के लिए राहुल गांधी आज दो राज्यों के सीएम के साथ लखनऊ और लखीमपुर जाएंगे। इसे लेकर राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने बताया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस किसानों के लिए और लखीमपुर में मारे गए किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समय से सरकार किसानों पर हमला कर रही है। एक ओर किसानों को जीप के नीचे कुचलकर मारा जा रहा है। बीजेपी के मंत्री और उनके बेटे की बात हो रही है, उनपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ व्यवस्थित तरीके से किसानों पर लगातार आक्रमण हो रहा है।
Be the first to comment