Mumbai Cruise Drugs Party: NCB की हिरासत में Aryan Khan, जानिए उनके बारे में? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Shah Rukh Khan's son, Aryan Khan, has been detained by the Narcotics Control Bureau (NCB). The NCB is questioning Aryan Khan in connection with the rave party that was busted on Saturday night after officials raided a cruise ship off the Mumbai coast. Aryan Khan has not been booked on any charges and has not been arrested so far, Sameer Wankhede, Zonal Director of NCB has said.Watch video,

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को NCB ने हिरासत में ले लिया है. NCB ने मुंबई में एक क्रूज शिप पर हो रही रेव पार्टी के दौरान अचानक रेड डाली और कई लोगों को हिरासत में ले लिया. जिसमें आर्यन खान भी शामिल है फिलहाल आर्यन खान को NCB ने गिरफ्तार नहीं किया है. आर्यन का दावा है वो सिर्फ यहां इन्विटेशन पर आए थे उन्हें ड्रग्स की कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल एनसीबी उनसे पूछताछ कर रही है. जानिए आर्यन खान के बारे में ?

#MumbaiDrugsRaid #AyanKhan #NCB

Recommended