बंगाल में BJP को फिर बड़ा झटका MLA Krishna Kalyani ने दिया इस्तीफा | Telly7 news

  • 3 years ago
बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका तब लगा जब रायगंज से भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कृष्ण कल्याणी आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते है । इससे पहले बाबुल सुप्रियो और मुकुल राय ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
#BengalBJP #KrishnaKalyaniReign #Telly7News

Recommended