Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/1/2021
स्पेन में ला पाल्मा ज्वालामुखी की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं. 19 सितंबर से इस ज्वालामुखी का उग्र रूप दिख रहा है. कल भी यहां से लावा निकलता दिखा जो लगातार आसपास के इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है. दरअसल, स्पेन के कैनरी आइलैंड पर स्थित ला पाल्मा ज्वालामुखी 50 साल बाद फिर फट पड़ा. इस समय यह बेहद गुस्से में है और हजारों फीट ऊपर तक लावा फेंक रहा है. पांच जगहों से लावा फूटकर बाहर निकल रहा है. ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा तीन तरफ से एक शहर को घेर रहा है. अब तक 166 से ज्यादा घरों को यह लावा जला चुका है. सड़कों पर लावा की दीवार बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
#eruptingvolcano #Spainvolcano #LaPalmaisland

Category

🗞
News

Recommended

19:27