मांग के अनुरूप पानी नहीं मिला तो 27 को घड़साना में महापड़ाव डाल प्रशासन ठप करेंगे किसान

  • 3 years ago
घड़साना (श्रीगंगानगर). रबी फसल बुवाई से पकाव तक के सीजन में जल संसाधन विभाग की ओर से जारी किए रेग्यूलेशन के विरोध में चार दिन से महापड़ाव के बाद गुरुवार को चीफ इंजीनियर उतर के साथ हुई किसानों की वार्ता विफल हो गई। चीफ इंजीनियर से किसानों की बैठक बुधवार देर रात तय की गई थी