न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहले पन्ने पर मोदी को बताया 'धरती की आखिरी उम्मीद', देखिए इस वायरल फोटो का सच?

  • 3 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद सोशल मीडिया पर न्यूयॉर्क टाइम्स (new York Times) अखबार के फ्रंट पेज की फोटो वायरल हो रही है... अखबार के फ्रंट पेज पर PM मोदी (PM Modi) की फोटो छपी है.. फोटो के साथ हैडिंग लिखी है, धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद... दुनिया के सबसे चहेते और सबसे ताकतवर नेता हमें आशीर्वाद देने आए हैं....हमने इस तस्वीर की सच्चाई की पड़ताल की है...इस तस्वीर का सच देखने के लिए हमारी रिपोर्ट देखिए.