Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/24/2021
गर्मी के मौसम में लोग टैनिंग (tanning) से बड़ा परेशान रहते हैं. क्योंकि टैनिंग फेस की रंगत को छीन लेता है. इससे न सिर्फ स्किन काली दिखने लगती है. बल्कि सन टैन के कारण पिंपल्स और एक्ने (acne) भी होने लगते हैं. इसलिए इन सभी स्किन की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए बहुत जरूरी है कि टैनिंग को दूर किया जाए. तो, चलिए आज हम आपको ऐसे फेस मास्क (face mask) के बारे में बताएंगे जिसके रोजाना इस्तेमाल करने से सन टैन कुछ ही दिन में ठीक हो जाएगा. कमाल की बात ये है कि इन्हें आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है. 
#RemoveSuntan #HomeRemedies #BeautyTips #NewsNationTV

Recommended

19:27