Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/22/2021
आईपीएल (IPL) के दूसरे सेशन में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब पर अविश्वसनीय जीत दर्ज की. राजस्थान ने पहले बैटिंग करके 185 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी पंजाब एक समय आसानी से जीत दर्ज करती हुई दिखाई दे रही थी. अंतिम ओवर में पंजाब को महज चार रन चाहिए थे और उसके सिर्फ दो विकेट गिरे थे. निकोलस पूरन जैसा बल्लेबाज स्ट्राइक पर था और विकेट पर जमा हुआ था. कोई सोच भी नहीं सकता था कि ऐसी स्थिति में पंजाब हार सकता है. इन हालातों में गेंद आई राजस्थान के कार्तिक त्यागी के हाथों में और उन्होंने पूरे ओवर में सिर्फ एक रन दिया और दो विकेट ले लिए. इस तरह राजस्थान ने यह मैच अविश्वसीय तरीके से जीत लिया. राजस्थान की इस दो रन से जीत से हीरो बन गए उत्तर प्रदेश के कार्तिक त्यागी. 
#IPL2021, #IndianPremierleague2021, #RR, #RajasthanRoyals, #KarthikTyagi, #YogendraTyagi 

Category

🥇
Sports

Recommended

19:27