चरणजीत सिंह चन्नी पर 'मास्‍टरस्‍ट्रोक', 2012 से दलितों के दिल में बसी कांग्रेस क्या फिर से जीतेगी ?

  • 3 years ago
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की सत्ता के सिंहासन को संभाल चुके हैं... वो पंजाब में दलित समुदाय के पहले मुख्यमंत्री हैं....पार्टी कहती है की चन्नी विधायक दल की पसंद थे....लेकिन जानकार मानते हैं उन्हें सीएम बनाने का फैसला दलित वोट बैंक को देखते हुए लिया गया है....साल 2011 की जनगणना के अनुमानों के अनुसार, पंजाब की कुल आबादी में अनुसूचित जातियां 32% हैं; इनमें एक तिहाई दलित सिख हैं... फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि कौन सी पार्टी दलित वोट को अपने पक्ष में कर पाएगी, पर कई लोग इसे कांग्रेस पार्टी का मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं.