UP में Viral Fever और Dengue का कहर, जौनपुर में बढ़ता जा रहा है मौत का आंकड़ा

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर थम नहीं रहा है. फिरोजाबाद में अब तक कई बच्चों समेत 62 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मथुरा और मेरठ में भी डेंगू के मरीज हैं. पूरे यूपी में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं, मथुरा में 15 से ज्यादा मौतें हुई हैं.  वहीं अब डेंगू ने जौनपुर पर भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है
#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews