Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/19/2021
शबाना आजमी (Shabana Azmi ) एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें हर कोई जानता है .उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक छाप छोड़ दी हैं. उनमें अदाकारी इस कदर है की किसी भी प्रकार के अभिनय में वो अपने आप को ढाल लेती हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध से भरी दुनिया से अलग हटकर कभी ना मिटने वाली पहचान बनाई. हर शख्स उनकी अदाकारी का कायल है . आज के दौर में भी शबाना (Shabana)के चाहनें वोलों की कमी नहीं है ..वो जितना अपने अभिनय से मशहूर हुई थी. उतना ही वो अपने निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में लगातार बनी रहीं #LoveStory #JavedAkhtar #ShabanaAzmi #NNBollywood

Category

People

Recommended

19:27