Karan Mehra Son Kavish को याद कर हुए Emotional; Watch Video

  • 3 years ago
टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। निशा रावल ने पति करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों का एक बेटा कविश है जो मां निशा के साथ रह रहा है। जिसे मिलने के लिए एक्टर तड़प रहा है। वहीं इस बीच करण मेहरा ने इस मामले को लेकर अपना दर्द बयां किया है। एक्टर का कहना है कि इस मामले में मेरे पेरेंट्स को बेवजह आरोपी बनाया जा रहा है।

#NishaRawal #KaranMehra #KaranMehraCase