Virat Kohli vs Rohit Sharma: Captaincy Records, IPL Titles,Winning Percentage | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


The team that will play Team India T20 World Cup has also been announced, but on Monday there were reports that after T20 World Cup, Virat Kohli will leave the captaincy and Rohit Sharma will take over, the news spread like fire and on seeing it. It became a ruckus, in fact, in the last few years, Kohli is on the backfoot in terms of captaincy and the reason for this is his batting, so Rohit is being considered as his option, Rohit is also the vice-captain of Team India in limited overs and five Mumbai has won the IPL title once, is Rohit better than Kohli in limited overs, let's know.


टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का ऐलान भी कर दिया गया है, लेकिन से सोमवार को खबरें आईं कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे और रोहित शर्मा कमान संभालेंगे, खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते बवाल सा खड़ा हो गया, दरअसल, पिछले कुछ सालों में कोहली कप्तानी के मामले में बैकफुट पर हैं और उसकी वजह उनकी बल्लेबाजी है, ऐसे में रोहित को उनका विकल्प माना जा रहा है, रोहित लिमिटेड ओवर में टीम इंडिया के उपकप्तान भी है और पांच बार आईपीएल का खिताब मुंबई को जीता चुके है, क्या लिमिटेड ओवर्स में रोहित कोहली से बेस्ट है आईये जानते हैं।

#ViratKohli #RohitSharma #Captain
Recommended