Hartalika Teej 2021: इस नक्षत्र में करे हरतालिका तीज व्रत पूजा | Boldsky

  • 3 years ago
This year Hartalika Teej and Bhagwan Shree Varaha Jayanti will be celebrated on Thursday, September 9. On Shukla Tritiya of Bhadrapada, Hartalika Teej is fasted in Hasta Nakshatra with special worship of Lord Shiva Parvati. Hasta Nakshatra will also start from 3:55 am on Wednesday and will remain till 2:30 pm on Thursday. Laxmi Yoga is being produced by the conjunction of Mars and Moon. The importance of this fast increases even more as Sun Venus Saturn travels in their respective zodiac signs.

इस साल हरतालिका तीज एवं भगवान श्री वराह जयंती 9 सितंबर गुरुवार को मनाई जाएगी। भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में हरतालिका तीज का व्रत सौभाग्यवती महिलाओं भगवान शिव पार्वती की विशेष पूजा के साथ करती हैं। हस्त नक्षत्र भी बुधवार 3:55 बजे से प्रारंभ होकर गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा इस समय इस चंद्र देव कन्या राशि में भ्रमण करेंगे और आकाश मंडल में मंगल बुध चंद्र एवं सा एक साथ रहेंगे। मंगल चंद्र की युति से लक्ष्मी योग की निष्पत्ति हो रही है।

#Hartalikateej2021 #Shubhsanyog #Hartalikateejvrat

Recommended