लड़कियों (girls) को लंबे बालों (hairs) का बड़ा शौक होता है. ना सिर्फ लंबे बाल देखने में खूबसूरत (beautiful) लगते हैं. बल्कि ये आपके चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाते है. लेकिन, लंबे बालों की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. क्योंकि जितने लंबे बाल उतनी ही ज्यादा गांठे. बालों में गांठे (knots) पड़ना एक कॉमन-सी प्रॉब्लम है और कई महिलाएं उससे छुटकारा पाने के लिये सीधे कैंची का सहारा लेती हैं.
Be the first to comment