Rajasthan girl who herded goats on field set to play for state team | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Anisa Bano Meht of Kanasar, a small village in Barmer district, has been selected in the Challenger Cricket Trophy-19. He was selected as a bowler in the trial held at the Sawai Man Singh Stadium in Jaipur on 27 August. Anisa will be the first daughter of the society and the district, who will play cricket for the state team. Anissa’s journey till here is no less than a film story.



कहते है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। जी हां भारत में यूं तो करोड़ों लोगों का सपना होता है अपने देश या स्टेट टीम के लिए क्रिकेट खेलना। हालांकि करोड़ों में बस कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिनकी मेहनत रंग लाती है और उनका ये सपना साकार होता है। Barmer District के छोटे से गांव कानासर की Anisa Bano Meht का भी ये सपना साकार हुआ है। दरअसल Barmer की बेटी का चयन Challenger Cricket Trophy-19 में चयन हुआ है। 27 अगस्त को Jaipur के Sawai Mansingh Indoor Stadium में हुए Trials में उनका सिलेक्शन बतौर गेंदबाज किया गया। Anisa, समाज और District की पहली बेटी होंगी, जो State Team के लिए Cricket खेलेंगी। Anisa का यहां तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

#Cricket #Rajasthan #BarmerNews

Recommended