NEET Exam 2021: 12 सितंबर को ही होगी परीक्षा, SC का एग्जाम स्थगित करने से इंकार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Students demanding to change the date of NEET UG exam have got a setback from the Supreme Court. The Supreme Court refused to consider the petition, saying, 'the examination of NEET will not be postponed'. Let us inform that those students who brought compartment in CBSE exam and who had applied for improvement, demanded that the date of NEET exam should be changed.


NEET UG exam की तारीख को बदलने की मांग कर रहे छात्रों को Supreme Court से झटका लगा है. Supreme Court ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, 'NEET Exam के परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा'.कोर्ट के आदेश के बाद साफ हो गया है कि नीट परीक्षा अब 12 सितंबर को ही होगी. बता दें कि CBSE एग्जाम में कम्पार्टमेंट लाने वाले और जिन्होंने इम्पूवमेंट के लिए अप्लाई किया हुआ था, उन छात्रों की मांग थी कि नीट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया जाए

#NEETExam2021 #SupremeCourt