लंदन में चोरी हो गयी थी Tom Cruise की BMW, कृति ने याद किये पुराने दिन।

  • 3 years ago
कृति ने बताया कि हीरोपंती के दौरान जब मैंने अपना पहला रैंप शो किया था तो मुझे याद है कि कैसे मैं कोरियोग्राफर के साथ उलझ गयी थी। वो काफी rude थीं। शो खत्म होने के बाद करीब 20 मॉडल्स के सामने उन्होंने मेरे ऊपर चिल्ला दिया था। जब भी कोई मेरे ऊपर चिल्लाता है तो मैं रोना शुरू कर देती हूँ। मुझे याद है कि जैसे ही मैं ऑटो में बैठी, मैने रोना शुरू कर दिया था। घर जाकर मैं अपनी माँ के सामने भी खूब रोई थी।

Recommended