Kabul Airport Attack: US President Joe Biden बोले- आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
America is very angry after the serial bomb blasts on Thursday evening near Kabul airport in Afghanistan. President Joe Biden has warned terrorists of dire consequences. He said that we will not forget this, you will not be forgiven. We will hunt selectively.

अफगानिस्तान (Afghanistan) में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport Attack) के पास हुए सीरियल बम धमाकों (Kabul Airport blast) के बाद अमेरिका (America) बेहद गुस्से में है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने आतंकियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा. हम चुन चुन कर शिकार करेंगे.

#KabulAirportBlast #USAmry #USPresidentJoeBiden