Agra में गिरी मकान की छत, 2 की मौत, 15 घायल

  • 3 years ago
ताजगंज के गांव धांधूपुरा स्थित आरपी नगर में सोमवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जश्न के दौरान बिल्डिंग भरभराकर ढह गई। भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। अंधेरे और अफरातफरी के बीच मलबे से निकाले गए एक दर्जन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।#Agrahousecollape #Agrahouse #Uttarpradeshnews