पहली बार जम्मू बॉर्डर की बेटी बनी फ्लाइंग ऑफिसर, देखें हौसलों की उड़ान

  • 3 years ago
तालिबान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच जम्मू के साम्बा बॉर्डर से महिलाओं को हिम्मत देने वाली खबर सामने आई है. पाकिस्तान की फायरिंग के साये के बीच साम्बा बॉर्डर के गांव से पहली बार प्रियंका चौधरी नाम की लड़की ने इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर चुनी गई है जो बॉर्डर जे बच्चो खासकर लड़कियों के लिए मिसाल बन गई है. इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनने जा रही ये सांबा के कांग्वाल गांव की बेटी प्रियंका चौधरी हैं. बॉर्डर की दूसरे बच्चों की तरह प्रियंका का बचपन भी पाकिस्तान से होने वाली शेललिंग के साए में गुजरा है. पाकिस्तान की फायरिंग के चलते बचपन से ही प्रियंका को पढ़ाई के लिए काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा. लेकिन प्रियंका ने इन सभी मुस्किलो को अपनी ताकत बना लिया.
#Priyankachaudhary #Jammukhasmir #flyingofficer