Deepika Padukone ने Jiah Khan के अंतिम संस्कार में पहने हुए कपड़े नीलाम किए !

  • 3 years ago
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं. दरअसल में दीपिका अपने चैरिटी फाउंडेशन द लिव लव लाफ फाउंडेशन को सपोर्ट करने के लिए कुछ कपड़ों की नीलामी की है और इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इस नीलामी में दीपिका अपने जिन कपड़ों को नीलाम किया है, उनमें वो कपड़े भी शामिल हैं जिन्हें दीपिका अंतिम संस्कार के मौके पर पहन चुकी हैं.

Recommended