आज शनिवार को हुसैनगंज थाना परिसर में समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायत सुनती जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह।*

  • 3 years ago
*हुसैनगंज फतेहपुर यूपी*
सलमान अली ब्यूरो चीफ फ़तेहपुर
*समाधान दिवस*

*
*हुसैनगंज,* थाना परिसर में आज शनिवार को समाधान दिवस में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह हुसैनगंज थाना पहुंचे।समाधान दिवस में आए फरियादियों ने समाधान दिवस में आई जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को शिकायती पत्र दिया।
आज के समाधान दिवस में कुल 16 शिकायती पत्र आई।जिसमे 15 राजस्व विभाग संबंधी व 1 पुलिस विभाग से शिकायती पत्र आई।इन शिकायती पत्रों में से एक राजस्व संबंधी सीर इब्राहीमपुर में घूर गड्ढे का मामला था,जिसे पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किया।थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि 1 मामले का निस्तारण कर दिया गया है, बाकी बचे मामलों के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है।सभी मामलों का निस्तारण जल्द करा दिया जाएगा।आज के समाधान दिवस में तहसीलदार और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

Recommended