Corona Vaccine Pregnancy के कौन से Month में लगवानी चाहिए ? | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना का संक्रमण किसी को कभी भी हो सकता है। इसलिए हमें वायरस के खिलाफ इम्यून होना बहुत जरूरी है और शरीर में एंटीबॉडी वैक्सीन से ही आएगी। इसलिए प्रेग्नेंसी की कोई भी स्टेज हो, वैक्सीन लगवा सकती हैं। इससे गर्भ में बच्चे के विकास या महिला पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ता। वैक्सीन शरीर में जाकर सिर्फ एंटीबॉडी बनाती है। लैक्टेटिंग मदर (बच्चे को दूध पिलाने वाली माएं) भी कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं और बच्चे को दूध पिला सकती हैं।'


#Coronavirus #PregnancyVaccine