Hariyali Teej 2021: Periods में कैसे करें हरियाली तीज व्रत पूजा | Boldsky

  • 3 years ago
हरियाली तीज का त्योहार (Hariyali Teej Festival) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस व्रत को माता पार्वती (Goddess Parvati) ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए किया था। इसलिए हर साल सुहागन महिलाएं इस व्रत को रखती है। लेकिन कई बार महिलाओं को व्रत के समय मासिक धर्म हो जाता है। जिसकी वजह से वह दुविधा में पड़ जाती है कि वह व्रत करें या न करें। लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि आप मासिक धर्म के दौरान किसी प्रकार से व्रत रख सकती हैं।

#HariyaliTej2021

Recommended