Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/4/2021
इस साल अब तक 89 आतंकियों को ढेर करने के बाद जोश से लबरेज कश्मीर पुलिस ने अब एक और बड़ा मंसूबा तैयार किया है. उसने घाटी में दस खूंखार आतंकियों की एक सूची (Top 10 Target List Of Terrorists) आतंकियों को ढेर करने के लिए तैयार की है, जो अब उसके निशाने पर होंगे. कश्मीर पुलिस (Kashmir Police ) ने बाकायदा टॉप 10 टारगेट के नाम ट्वीट कर जारी किए हैं. इसमें सात आतंकी पहले ऐसे जारी हुई सूची में शामिल रहे हैं. इसमें सलीम पर्रे, युसूफ कांतरू, अब्बास शेख, रेयाज शेतरगुंड, फारुक नाली, जुबैर वानी और अशरफ मौलवी शामिल हैं. टॉप टेन की नई लिस्ट में साकिब मंजूर, उमर मुस्ताक खांडे और वकील शाह के नाम भी हैं.#Jammukashmir #Top10activeTerririst #KashmirPolice

Category

🗞
News

Recommended

19:27