केरल में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन, कोरोना के मामले पहुंचे 22,056 के पार

  • 3 years ago
कोरोना महामारी की आशंका के बीच केरल में तेजी से संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए केरल सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान किया है। वहीं केंद्र ने राज्य सरकार की मदद के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है। फिलहाल देश में करीब 43 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं, इसमें से आधे मामले केरल में हैं। 26 जुलाई को यहां 11,586 मामले थे। 28 जुलाई को 22,056 हो गए। यानी लगभग दोगुने मामले यहां से आ रहे हैं।#Coronavirus #Coronathirdwave #Kerala 

Recommended