वर्ष 1809 में शुरू हुए निर्माण के बाद इस चर्च को बनवाने में उस वक्त 4 लाख रुपए लगे थे।यूपी के सरधना कस्बे में स्थित ऐतिहासिक चर्च देश ही नहीं दुनिया में प्रसिद्ध है। इस चर्च को बेगम समरू ने बनवाया था। बेगम समरू द्वारा बनवाया गया है यह चर्च करीब 11 साल में बनकर तैयार हुआ।
Be the first to comment