Mangala gauri vrat 2021: मंगला गौरी व्रत तिथि । मंगला गौरी व्रत कब-कब रखा जाएगा । Boldsky

  • 3 years ago
Mangala Gauri fast is of utmost importance in Sanatan Dharma. Every year Mangala Gauri fast is observed on Tuesdays of the month of Sawan. The married women who observe the fast of Mangala Gauri, they get the boon of being unbroken Saubhagyavati. According to the beliefs, as much as the month of Sawan is dear to Lord Shiva, it is equally dear to Mother Parvati. On this day, according to all the rituals, Goddess Parvati should be worshipped. It is said that worshiping Goddess Parvati fulfills all the wishes of the devotees. With this, Maa Parvati removes the sorrows and troubles coming in the life of the devotees.

सनातन धर्म में मंगला गौरी व्रत का अत्यधिक महत्व है। हर वर्ष मंगला गौरी का व्रत सावन मास के मंगलवार तिथियों पर रखा जाता है। जो सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी का व्रत रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को जितना प्रिय है उतना ही प्रिय माता पार्वती को भी है। इस दिन पूरे विधि-विधान के अनुसार, मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए। कहा जाता है कि मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों के सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इसके साथ भक्तों के जीवन में आ रही दुख और तकलीफों को मां पार्वती दूर करती हैं।

#ManglaGauri2021 #ManglaGauriVrat

Recommended